संवाददाता – सुनील यादव
स्थान – बलिया
खबर यू पी के जनपद बलिया बैरिया से है । तहसील बैरिया क्षेत्र के धार्मिक स्थल परमपूज्य संत श्री मुनिश्वरा नन्द जी महाराज खपड़िया बाबा के 38 वी पुण्यतिथि पर संकीर्तन नगर में आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ का समापन शुक्रवार को वृहद भंडारा के साथ हुवा। खपड़िया बाबा आश्रम परिसर में आयोजित भंडारा में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भीड़ का आलम यह था कि लोंगो को खपड़िया बाबा आश्रम परिसर के एक किलोमीटर पहले ही कतार में लगनी पड़ रही थी। शुक्रवार की सुबह से ही खपड़िया बाबा की समाधि पर माथा टेकने वालो की भीड़ लगी थी। बलिया व द्वाबा क्षेत्र के अतिरिक्त पुरे प्रदेश व बिहार से भी बाबा के भक्त कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस मौके पर खपड़िया बाबा के कृपा पात्र परमपूज्य संत स्वामी हरिहरानंद जी महाराज के दर्शन के लिये श्रद्धालुओं का तांता लगा था। स्वामी हरिहरानन्द जी महाराज ने भक्तों के बीच कहा कि कलयुग में भगवदनाम संकीर्तन से सबकुछ प्राप्त किया जा सकता हैं। सुख, शांति, पद व प्रतिष्ठा जो कुछ चाहते हो तो नाम संकीर्तन करो। गृहस्थ अपनी गृहस्थी कार्य करते हुए भगवद नाम संकीर्तन करें। संकीर्तन से सबकुछ प्राप्त किया जा सकता हैं। इस मौके पर सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, धर्मवीर पूर्व प्रमुख अनिरूद्ध यादव, सुधीर यादव जिला पंचायत,अजय यादव जिला पंचायत, राजकुमार यादव, राकेश यादव,मैनेजर यादव, रामदुलार राय, अमर सिंह व बड़ी संख्या में साधू संत उपस्थित थे।
