शेमफोर्ड स्कूल के छात्रों ने लहराया औरैया का परचम

शेमफोर्ड के छात्रों ने लहराया औरैया का परचम

20 से अधिक प्रतिष्ठित स्कूलों को हराकर सस्टेनेबिलिटी और क्लाइमेट चेंज प्रतियोगिता में बने विजेता

ज्यूरी ने स्कूल के शिक्षा के उच्च स्तर के साथ छात्रों की वैज्ञानिक सोच को सराहा

औरैया में शिक्षा के स्तर को नया आयाम प्रदान करने में जुटे शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के 12 स्कूल, भगौतीपुर को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शहर का नाम देश ही नहीं वैश्विक स्तर पर रोशन किया है। बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी गुरुग्राम द्वारा 15 जनवरी को आयोजित सस्टेनेबिलिटी एंड क्लाइमेट चेंज श्रेणी में शेमफोर्ड स्कूल में कक्षा 12 के छात्र रौनक दीक्षित, अभिषेक, अश्विन सिंह और अजय पाठक ने शानदार प्रेजेंटेशन से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा फूड सस्टेनेबिलिटी विषय पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें शेमफोर्ड औरैया के छात्रों ने 20 से अधिक प्रतिष्ठित स्कूलों को पछाड़कर दिल्ली एनसीआर में प्रथम स्थान हासिल किया। शेमफोर्ड स्कूल औरैया के छात्रों को इस उपलब्धि के लिए 50,000 रुपए का नकद पुरस्कार और यूनिवर्सिटी द्वारा 75% स्कॉलरशिप प्रदान की गई। शेमफोर्ड स्कूल के चेयरमैन डा. अनिल हाडा ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को किताबी शिक्षा से आगे बढ़कर ऐसा ज्ञान देने का है जिसका वे मानवता और समाज के हित में उपयोग कर सकें। शेमफोर्ड स्कूल के संस्थापक सचिव और प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता ने छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी और विश्वास दिलाया कि औरैया शहर के इतिहास में पहली बार मिली इस स्तर की सफलता को हमारे छात्र और शिक्षक नए आयाम तक पहुंचाने में सदैव प्रयासरत रहेंगे। वाजिब फीस में बड़े शहरों से भी बेहतर शिक्षा का हम जो वादा करते हैं, यह पुरस्कार उसका प्रमाण है। प्रिंसिपल डा. मीनाक्षी नरूला ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि औरैया के बच्चों को शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में सबसे आगे रखना ही हमारा ध्येय है। हमारे शिक्षक इसी उद्देश्य के साथ पढ़ाते और सिखाते हैं।
स्कूल के वाइस प्रिंसिपल अमित चौधरी ने कहा कि छात्रों ने जिस लगन और बुद्धिमता के साथ यह सफलता प्राप्त की है,वह स्कूल ही नहीं पूरे औरैया शहर के लिए गर्व का विषय है।

प्रतियोगिता की ज्यूरी में जेएनयू के प्रोफेसर डा. सौमित्र मुखर्जी, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डा. बीके पाणिग्रही और बीएमल मुंजाल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनिर्बान चौधरी शामिल थे जिन्होंने शेमफोर्ड स्कूल के छात्रों की अभिनव सोच और बुद्धि कौशल की भूरि भूरि भूरि प्रशंसा की। हीरो मोटो कॉर्प के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ऑपरेशंस) विक्रम एस कस्बेकर ने शेमफोर्ड स्कूल के छात्रों की वैज्ञानिक सोच की तारीफ करते हुए जीवन में इस आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment