संवाददाता-विजय कुमार द्विवेदी
ब्रेकिंग लखनऊ
16 फरवरी से शुरू होंगे यूपी बोर्ड के एग्जाम
माध्यमिक शिक्षा की महानिदेशक ने निर्देश किये जारी।
छात्रों को कापी के प्रत्येक पन्ने पर लिखना होगा रोल नंबर
कापी बदलने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उठाया गया कदम
किसी भी छात्रा की तलाशी पुरुष निरक्षक नहीं लेगा।
तेज ध्वनि में नहीं बज सकेंगे साउंड व डीजे
छात्र-छात्राएं कर सकेंगे डायल 112 पर शिकायत
नहीं मानने वालों पर होगी विधिक कार्रवाई
परीक्षा के दौरान तेज ध्वनि में बजाया संगीत तो होगी कार्रवाई
हर व्यक्ति परीक्षा के दौरान अपनी जिम्मेदारी समझे
परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
