वनखण्डेश्वर धाम पर हुआ फाग गायन

आनन्द पाण्डेय/इटावा। महेवा वनखण्डेश्वर धाम परसौली में होली पर हुआ फाग गायन महेवा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम परसौली ग्राम स्थित कैलाश धाम स्थित बनखण्डेश्वर महादेव मंदिर में महंत श्रीश्री जानकीदास जी महाराज के आश्रम में परसौली रमऊपुरा में चम्बल एवं यमुना पार एवं आसपास क्षेत्र के फागप्रेमियों का जमावड़ा हुआ जिसमें ब्रज क्षेत्र एवं अवध क्षेत्र की भाषाओं में कृष्ण राधा और राम सीता रामायण महाभारत से सम्बंधित कथाओं से युक्त फाग गीतों ने समां बांधा। वही फाग गाने वालों में सुजान सिंह, शिवदान सिंह मास्टर, महेवा कॉलेज के प्रवक्ता शिव शंकर यादव, जीतेन्द्र सिंह, कप्तान सिंह, राधामोहन यादव आदि प्रमुख रहे वही ढोलक पर थाप देने वालों में वीरेंदर सिंह एवं श्यामसुन्दर जी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय लोगों ने रसिक गीतों का जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर प्रह्लाद सिंह, रविंद्र सिंह, अमोल सिंह ठेकेदार, जसवीर सिंह, आदित्य यादव, रजनीश सिंह, अनिल यादव, सुनील सिंह, सतीश कुमार, प्रांशु यादव सहित सैकड़ो की संख्या में भक्त एवं फागप्रेमी उपस्थित रहे।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment