शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल औरैया के छात्र एवं छात्राओं ने आज दिनांक 4 फरवरी को देवकली महोत्सव पंडाल में आयोजित सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया ।जिसमें छात्र छात्राओं ने बताया कि लाल सिग्नल होने पर ही सड़क पार करें । सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें । हमेशा सावधानी से सड़क पार करें एवं हेलमेट का प्रयोग करें । सड़क यातायात सुरक्षा एक प्रकार का विधि या उपाय है जिससे सड़क दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे मौत होने आदि घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जाता है। सड़क का उपयोग करने वाले सभी लोग जिसमें पैदल चलने वाले, साइकिल, गाड़ी चालक या सार्वजनिक यातायात साधनों का उपयोग करने वाले शामिल हैं। बच्चों ने जीवन को अमूल्य बताते हुए नाटक के अंत में कहा कि जानता है देश का हर एक बच्चा, सबसे जरुरी सड़क सुरक्षा। मंच पर उपस्थित जिला धिकारी महोदय श्री प्रकाश चंद , पुलिस अधीक्षक श्रीमति चारु निगम, उप जिलाधिकारी श्री मनोज सिंह जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की सराहना की, वहीं ARTO प्रशानिक श्री अशोक सिंह एवं ARTO प्रवर्तन श्रीमती रेहाना जी ने कहा की बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के सुंदर प्रयास किया

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment