सपा जिलाध्यक्ष ने 56 सदस्यीय कार्यकारिणी का किया गठन।

औरैया से रेनू गुप्ता की रिपोर्ट

कार्यसमिति में 08 उपाध्यक्ष, 16 सचिव, 21 सदस्य एवं 01-01 महासचिव, कोषाध्यक्ष व प्रवक्ता किये नियुक्त

औरैया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बुधवार को 56 सदस्यीय जिला कार्यसमिति घोषित की है, इस दौरान जिले के जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम व पूर्व ब्लाक प्रमुख श्याम बाबू यादव व पिछड़ा वर्ग के पूर्व प्रदेश सचिव रामपाल यादव मौजूद रहे। जिला कार्यसमिति में जिलाध्यक्ष के अलावा 08 उपाध्यक्ष, 16 सचिव एवं 21 सदस्यों के साथ ही एक महासचिव एक कोषाध्यक्ष व एक प्रवक्ता को शामिल किया गया है। इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है। जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से ईमानदारी, वफादारी एवं सत्यनिष्ठा के साथ पार्टी के क्रियाकलापों एवं नीतियों-रीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पुरजोर अपील की है।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने बुधवार को सपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ जिला कार्यसमिति घोषित की है, जिसमें प्रमुख रुप से जिला उपाध्यक्ष के पद पर क्रमश:शफीक खां,आछे लाल पाल, राम नरेश यादव, अवधेश भदौरिया, योगेंद्र सिंह उर्फ कल्लू यादव, राजेश प्रताप सिंह यादव, जितेंद्र कुशवाहा, शिवनारायण सिंह उर्फ बबलू यादव शामिल है। जबकि जिला महासचिव के पद पर ओमप्रकाश ओझा, कोषाध्यक्ष के पद पर रत्नेश कुमार उर्फ राजू व प्रवक्ता के पद पर अनवर यादव व मीडिया प्रभारी के पद पर शोभित यादव को मनोनीत किया है। इसी प्रकार से जिला सचिव के पद पर लोधी वीरेंद्र शास्त्री, राकेश यादव, रामसनेही पाल, भोले सिंह गुर्जर, ध्यान सिंह यादव, गया प्रसाद पाल , सुधीर चतुर्वेदी, बड़े सिंह गौर, बबलू नायक, प्रमोद यादव, राम शंकर निषाद, तेहराज सिंह यादव, प्रदीप सविता, मनोज कुशवाहा, राम कुमार सक्सेना, लालता प्रसाद शंखवार, अहिवरन सिंह, अमित शर्मा, डॉक्टर राजपाल कश्यप, मोहम्मद इमरान, अमित सिंह, सुरेंद्र यादव आदि शामिल है। इसी तरह से सदस्य के पद पर राजेंद्र बाबू शर्मा, खुशीलाल निषाद, सुमन दिवाकर, दिनेश चंद्र मिश्रा, संदीप वाल्मीकि, अतुल कुमार यादव, उर्फ सीट, अजय पाल, अम्बरीश यादव उर्फ रिंकू, प्रशांत यादव, जितेंद्र सिंह सेंगर, घनश्याम यादव, अब्दुल वशी खां, बृजेंद्र नारायण तिवारी,अखिलेश सक्सेना, सत्य प्रकाश उर्फ बिल्लू यादव, मोहम्मद नासिर अली, देवेंद्र कुमार पांडे, मुनींद्र नारायण प्रजापति, हरीशंकर यादव एवं राखी व जिज्ञासा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने सभी नव नामित पदाधिकारियों से पार्टी एवं संगठन के हित में जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कार्य करने के लिए पुरजोर अपील की है।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment