ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया-
रिपोर्ट- रवि वर्मा
दूरदर्शन केंद्र से संचालित होगा 100 वाट का FM सेंटर।
दूरदर्शन केंद्र में 100 वाट का हाई पावर FM ट्रांसमीटर लगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल FM ट्रांसमीटर का सुबह 11 बजे करेंगे वर्चुअल उद्घाटन।
ट्रांसमीटर लगने से लोग अब FM रेडियो का उठा सकेंगे आंनद।
देश की चयनित 91 शहरों की सूची में औरैया को भी किया गया चयनित।
सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक मिलेगा लोगों को FM का आनंद।
FM सेवा चालू होने से मनोरंजन, समाचार, रोजगार परक सूचनाओं का मिलेगा लोगों को लाभ।
उद्घाटन के दौरान राज्यमंत्री अजीत पाल, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया सहित जनपद के आला अधिकारी सहित कई गणमान्य रहेंगे मौजूद।
