CM योगी ने की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा।


लखनऊ: CM ने मंत्री और अधिकारियों के साथ समीक्षा कर योग दिवस को लेकर दिए निर्देश।

15 से 21 जून तक मिलकर मनाएं ‘योग सप्ताह-CM योगी।

भारतीय मनीषा का विश्व मानवता को अनुपम उपहार है योग- CM योगी ।

जिला मुख्यालयों पर योग के होंगे सामूहिक योगाभ्यास-CM योगी।

योग दिवस पर स्कूल/कॉलेजों में होंगी विविध प्रतियोगिताएं-CM।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री होंगे शामिल- CM योगी।

योग सप्ताह के कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी करेंगे सहभगिता।

सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों और 762 नगरीय निकायों में होगा सामूहिक योगाभ्यास।

अमृत सरोवर, ऐतिहासिक महत्व के स्थलों और सांस्कृतिक स्थलों में हो योगाभ्यास-CM योगी।

स्वयंसेवी संस्थाओं, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं, योग संस्थानों का लें सहयोग, बढाएं जनजागरूकता-CM योगी।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment