जिला उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालकों को दिलाई गई शपथ

औरैया से रेनू गुप्ता की ख़ास रिपोर्ट

औरैया। जिला उपभोक्ता भंडार औरैया इटावा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष व चालकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा पूर्ण निष्ठा से जिम्मेदारी का निर्वहन करने का संकल्प दोहराया गया। जिला उपभोक्ता भंडार औरैया इटावा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिनव दीक्षित उपाध्यक्ष सुकीर्ति सेंगर के साथ ही संचालकों को भी राकेश कुमार मिश्रा द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिनव दीक्षित ने कहा कि उन्हें संचालकों द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए उपभोक्ता भंडार के माध्यम से सहकारिता के निर्धारित लाभों को पात्रों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर नव निर्वाचित उपाध्यक्ष सुकीर्ति सेंगर ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी की कसौटी पर खरा उतरने का अथक प्रयास करेंगी और उपभोक्ता भंडार को भी मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील रहेगी। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर भाजपा नेता अभय सेंगर विश्वनाथ सिंह सेंगर सरोज चौबे विकल सेंगर शंकर मिश्रा हरी नारायण तिवारी सनी चौहान आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment