औरैया। आज दिनांक 23/02/2025 को समय करीब सुबह 5:30 पर थाना कोतवाली औरैया के NH 2 हाईवे पर कानपुर से इटावा आते समय चैनल नंबर 386+ 940 पर एक कार DL10 CN 2824 का चलते हुए बस AR11 D 0707 के पीछे टक्कर हो गई है जिसमें कार सवार पांचो लोग घायल हो गए हैं जिनको पुलिस की मदद से जिला अस्पताल औरैया लाया गया है जहां से डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है। घायल के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है ।मौके पर यातायात क्लियर करवा दिया गया है और क्षतिग्रस्त कार को हटवा कर सुरक्षित खड़ा करवा दिया गया है ।कोई लॉ एंड ऑर्डर वाली समस्या नहीं है।
