रेनू गुप्ता की ख़ास रिपोर्ट
औरैया में गुरुवार को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने खंड विकास कार्यालय एरवाकटरा के निरीक्षण के दौरान परिसर में साफ-सफाई, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक, जनता दर्शन के दौरान प्राप्त शिकायतों की पंजिका तथा आई जी आर एस पंजिका का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि जो भी शिकायत प्राप्त होती है उसका निस्तारण गुणवत्तापरकपूर्ण और शिकायतकर्ता से निस्तारण के संबंध में जानकारी भी प्राप्त करें, जिससे शिकायत के निस्तारण की सही जानकारी व इसकी गुणवत्ता का भी संज्ञान हो सके। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को विकास खंड कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पटल सहायकों को निर्देशित किया कि सभी लोग अपने से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण करें और पंजिका सहित अन्य अभिलेखों का रखरखाव अच्छे ढंग से हो तथा उनकी सूची भी बनाकर रखें जिससे निरीक्षण के दौरान मांगे जाने पर अभिलेख उपलब्ध कराए जा सकें।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के उपरांत विकास खंड कार्यालय परिसर में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रियंका यादव के साथ वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने वृक्षारोपण के उपरांत पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत विकासखंड परिसर में राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना का उद्घाटन भी किया।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
