जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक का संयुक्त जेल निरीक्षण।

फफूंद/औरैया: माननीय उच्चतम न्यायालय एवं माननीय नालसा के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश संजय कुमार व जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जीवक कुमार सिंह तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती स्वाति चंद्रा द्वारा जिला कारागार औरैया/ इटावा का निरीक्षण किया गया। माननीय नालसा द्वारा प्रतिपादित एसओपी के अंतर्गत कारागार विधिक सहायता केंद्र का निरीक्षण किया गया। एल ए डी सी एस काउंसिल तथा पराविधिक स्वयं सेवक गण द्वारा बंदीगण को दी जा रही विधिक सहायता की समीक्षा की और बंदियों की समस्याओं को सुना व उनके अधिवक्ता तथा उनके परिवार द्वारा की जा रही पैरवी व उनकी रिहाई के संबंध मे जानकारी ली। कारागार में आधारभूत संरचना की भी समीक्षा की गई एवं जेलर को कमियों को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संबंधित से आवश्यक पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया। बैरकों का निरीक्षण कर पानी के घढ़ों की व्यवस्था व ख़राब पँखो को सही कराने के निर्देश दिये। बंदियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। तदुपरांत जिला कारागार में बंदियों को प्रतिदिन दिए जा रहे नाश्ता व खाना की गुणवत्ता तथा साफ सफाई और रसोईघर का निरीक्षण किया गया । जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों में से जो बीमारीग्रस्त हैं, उन्हें जिला कारागार में बने अस्पताल में भर्ती कर सही इलाज दिए जाने हेतु जेल में तैनात डॉक्टर को निर्देशित किया। अत्यधिक बीमार बंदियों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह भदौरिया, जेलर राकेश वर्मा, डिप्टी जेलर अनुज कुमार, मनोज तिवारी तथा एल ए डी सी एस के असिस्टेंट लीगल एड काउंसिल गगन जैन आदि उपस्थित रहे।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment