ई-ऑफिस प्रणाली सुनिश्चित कराने के लिए डीएम ने सीडीओ को बनाया नोडल अधिकारी, दिए जरूरी निर्देश

रेनू गुप्ता की ख़ास ख़बर

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने ई-ऑफिस प्रणाली हेतु निर्गत दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद स्तरीय कार्यालयों आदि को प्रत्येक स्थिति में 25 दिसंबर तक निर्धारित समय सारणी के अनुरूप ऑफिस प्रणाली का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया कि शासनादेश में विहित निर्देशों के अनुरूप समस्त विभागों को दिशा निर्देश जारी करा कर समय समय पर कार्य की प्रगति की समीक्षा कराते हुए निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 10 जुलाई को मासिक बैठके होगी

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में 10 जुलाई को मासिक स्टाफ, कर-करेक्तर एवं कानून व्यवस्था की बैठक क्रमशः अपराह्न 12 से 1 तक, 1से 1:30 तक एवं अपराह्न 1:30 से समाप्ति तक जिला कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित होगी। कृपया सभी संबंधित अधिकारी उक्त बैठक में ससमय पहुंचना सुनिश्चित करें।

पॉपकार्न मेकिंग मशीनों को पाने के लिए ऑनलाइन करे आवेदन

औरैया। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविन्द तिवारी ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ द्वारा पॉपकार्न मेकिंग मशीनों का वर्ष 2023 – 24 में शीघ्र वितरण किए जाने हेतु जनपद में पापकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर /परंपरागत स्वरोजगार में रुचि रखने वाले इच्छुक कारीगरों को मशीनें वितरित की जानी है । उक्त प्रस्तावित योजना में आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए जाते हैं। शासन द्वारा गठित कमेटी के चयनोपरांत सूची मुख्यालय प्रेषित की जाएगी। इच्छुक लाभार्थी आवेदन फार्म कार्यालय से प्राप्त कर 25 जुलाई 2023 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इंदिरा नगर नीलकंठ हाउस दिबियापुर औरैया में जमा कर सकते हैं।

सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु दिव्यांग ऑनलाइन करे आवेदन

औरैया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष सिंह ने अवगत कराया कि पात्र दिव्यांगजनों को निशुल्क कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के आवेदन /पंजीकरण हेतु दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। अतः जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण की आवश्यकता हो वह पोर्टल पर आवेदन पत्र ऑनलाइन कराते हुए आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित कमरा नंबर 1, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, विकास भवन, औरैया में जमा कराएं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न

औरैया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त विद्यालयों में स्काउट गाइड का गठन करने एवं 15 प्रतिशत अंशदान जुलाई माह के अंत तक जमा करने तथा स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा गतिविधियां संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला सचिव की नियुक्त के संदर्भ में भी समस्त प्रधानाचार्य एवं जनपदीय पदाधिकारियों से नाम मांगे गए तथा नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु नामों का प्रस्ताव किया गया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव, प्रधानाचार्य कमलेश पांडे, जिला सचिव नीरज चौधरी, सहायक गठन आयोग प्रज्ञा सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरुण कुमार त्रिपाठी, डीओसी प्रदीप त्यागी, रजनीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला, संयुक्त सचिव पूनम पोरवाल, कोऑर्डिनेटर गौरव पोरवाल, सहायक आयुक्त स्काउट अनिल दिक्षित, कोषाध्यक्ष अजय मिश्रा, तथा विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं स्काउट गाइड के पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment