रेनू गुप्ता की खास खबर
औरैया।चांदपुर लखुनों गांव में खेतों पर बारिश से बचने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे खड़ी बकरियों के ऊपर कड़कड़ाती हुई आकाशीय बिजली गिर गई जिससे लगभग एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई है। हालांकि बकरी पालक इस घटना में बाल-बाल बच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहार थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर लखुनों निवासी बृजेंद्र यादव अपनी लगभग एक दर्जन बकरियों को खेत पर चरा रहा था, तभी अचानक बारिश होने लगी, जिससे उसकी बकरियां समीप में खड़े एक पीपल के पेड़ के नीचे बारिश के पानी से बचने के लिए खड़ी हो गई, तभी अचानक कड़कड़ाती हुई आकाशीय बिजली बकरियों के ऊपर गिर गई। जिससे लगभग एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई। हालांकि इस घटना में बकरी पालक बृजेंद्र यादव बाल-बाल बच गया है। घटना की सूचना संबंधित पुलिस प्रशासन को दे दी गई है।
