
फफूंद/औरैया:निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन व नेत्र परीक्षण शिविर का अध्यक्ष नगर पंचायत फफूंद मो० अनवर कुरैशी ने फीता काटकर किया शुभारंभ किया।
अध्यक्ष मुहम्मद अनवर कुरैशी ने आंखों को कुदरत द्वारा मानव समाज को दी गई सबसे अनमोल अंग है इसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी हमारी स्वयं ही की है।नगर के बाबरपुर मार्ग पर स्थित महादेव धाम गेस्ट हाउस में प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सालय खैराबाद नेत्र चिकित्सालय स्वरूप नगर कानपुर की टीम ने पहुंचकर शिविर में पहुंचे मरीजों का नेत्र परीक्षण कर मोतियाबिंद, नेत्र की साफ सफाई और आंखों से संबंधित बीमारियों से बचने की जानकारी दी। शिविर में आए एक सैकड़ा मरीजों का परीक्षण हुआ जिनमे से निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित लोगों को कानपुर ले जाया गया। मरीजों को खाना रहना और उनको वापस लाने की जिम्मेदारी आयोजक साधना कुशवाहा और डॉक्टर राजेश राजपुत ले अपने स्तर से की।
इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष सपा अब्दुल सत्तार,मंगेश मैनेजर साहब,नगर अध्यक्ष सपा मुन्ना सिद्दीकी,पूर्व सभासद हसन रजा,असवाब खान,समाजसेवी जहीरुद्दीन एवं नदीम खान आदि लोग उपस्थित रहे।
