युवक को बुलाकर मारपीट कर गंभीर घायल कर बाग में डालने का आरोप

चिचोली जिला अस्पताल में चल रहा उपचार रिपोर्ट दर्ज कराने को दिया शिकायती पत्र

आरोपी खुलेआम रहे घूम अंजाम भुगतने की दे रहे धमकियां

बिधूना औरैया। मलिकपुर गांव के एक युवक को उसके ही गांव के कुछ लोग बुलाकर अपने साथ ले गए और खाने पीने के बाद युवक की जमकर मारपीट कर उसे गंभीर हालत में घायल कर एक बाग में छोड़ कर आरोपी मौके से भाग गए। जानकारी पर पहुंचे घायल युवक के भाई ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए चिचोली जिला चिकित्सालय भेज दिया जहां उसका उपचार जारी है वही घायल युवक के भाई द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है किंतु अभी तक कार्रवाई न होने और आरोपियों द्वारा खुलेआम घूम कर अंजाम भुगतने की धमकियां भी दी जा रही हैं जिससे उसका परिवार भयभीत है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरुगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले मलिकपुर गांव निवासी यदुवीर सिंह पुत्र निवास स्वर्गीय सुघर सिंह ने बिधूना कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसके लगभग 22 वर्षीय छोटे भाई सौरभ कुमार को उसके ही गांव निवासी भुवनेश कुमार पुत्र राजाराम, रिंकू पुत्र राम प्रकाश, हर्षित पुत्र उमाशंकर व राजवीर 17 फरवरी 2025 को बुलाकर अपने साथ पंडपुर के बाग में ले गए और वहां पर खाने-पीने के बाद आरोपियों द्वारा लाठी डंडों से उसकी जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और वहीं पर उसे छोड़कर भाग गए। भाई के घर न पहुंचने पर वह ढूंढते हुए जब बाग में पहुंचा तो उसका भाई गंभीर घायल हालत में पड़ा मिला जहां से उसे उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए और वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके भाई को गंभीर हालत में चिचोली जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जहां पर उसका उपचार जारी है। घायल युवक के भाई द्वारा पुलिस को 18 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दिया जा चुका है किंतु उसका कहना है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। पीड़ितों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि घटना की संबंधित आरोपी कोई कार्रवाई न होने से बेखौफ होकर घूमते हुए अंजाम भुगतने की धमकियां दे रहे हैं जिससे उसका पूरा परिवार बेहद भयभीत है।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment