संस्थान ने परिंडे में प्रतिदिन दाने पानी की व्यवस्था की ली जिम्मेदारी
चित्तौडग़ढ़/राजस्थान: सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा विश्व गौरैया दिवस मनाया गया। काउंसलर प्रभात शर्मा ने जानकारी में बताया कि इस मौके पर संस्थान के पदाधिकारी व सदस्यों ने पक्षियों के लिए पीने के पानी के ग्यारह परिंडे लगाये। इसके लिए संस्थान के आसपास स्थित पेड़ों पर मिट्टी के परिंडे लटकाकर पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष गफ्फार पठान ने कहा कि गर्मी की शुरूआत के साथ ही पक्षियों के पीने के पानी की समस्या को ध्यान में रखकर उनके लिए पीने के पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है। इसलिए हर साल की भांति इस वर्ष भी उन्होंने विश्व गौरैया दिवस पर मिट्टी के परिंडे लगाए है। उन्होंने कहा कि संस्थान के सदस्यों ने यह जिम्मेदारी भी ली है कि इसके अंदर प्रतिदिन पक्षियों के लिए पीने का शुद्ध पानी उन्हें उपलब्ध कराएंगे साथ ही उनके लिए खाने के लिए दाने की व्यवस्था भी करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित संस्थान के कॉर्डिनेटर पर्यावरण प्रेमी व कलाकार अमित कुमार चेचानी ने कहा कि मार्च के मौसम के शुरुआत से ही गर्मी का अहसास होने लगा है। ऐसे में हमें अपनी मानवीय जिम्मेदारी को निभाते हुए अपने घरों, दुकानों और संस्थानों के बाहर पक्षियों के लिए परिंडे बांधने की शुरुआत करनी चाहिए। इस अवसर पर सस्थान के काउंसलर प्रियंका जोशी, जितेंद्र सिंह तोमर, चैन सिंह भाटी, कन्हैया लाल, कमलेश, इशाक, गोविंद, विनय, सुरेश, पवन आदि उपस्थित रहे।
