लखनऊ, 29 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर तीखा हमला बोला है। सुमन के हालिया बयान से शुरू हुए विवाद के बीच रघुराज सिंह ने कहा कि जो लोग ठाकुरों और रणबांकुरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं, वे “मुगलों की नाजायज औलादें” और “मुगलों से पैदा हुई क्रॉस ब्रीड” हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा, “ये लोग अपने बाप को बाप नहीं कहते।”
रघुराज सिंह का यह बयान सपा सांसद के उस बयान के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने राणा सांगा को “गद्दार” कहकर बाबर को भारत लाने का जिम्मेदार ठहराया था। मंत्री ने ठाकुर समाज का बचाव करते हुए कहा, “ठाकुर रणबांकुरों ने हमेशा देश को बचाया और अपनी सीमाओं की रक्षा की है।” इस बयान ने सियासी और सामाजिक माहौल को गरमा दिया है।
इससे पहले, सुमन के बयान पर करणी सेना ने आगरा में उनके घर पर हमला किया था, और अब रघुराज सिंह की टिप्पणी ने विवाद को नई हवा दे दी है। बीजेपी समर्थक इसे ठाकुर गौरव से जोड़ रहे हैं, जबकि सपा ने इसे व्यक्तिगत और अपमानजनक हमला करार दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है।
सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से ट्रेंड कर रहा है। कुछ लोग इसे ऐतिहासिक सम्मान की लड़ाई मान रहे हैं, तो कुछ इसे सियासी नौटंकी बता रहे हैं। इस बीच, यह विवाद यूपी की राजनीति में नया तनाव पैदा कर सकता है।
