जिले की चारों सीटों पर भाजपा ने करीब करीब 25 हजार वोटों से जीत दर्ज की

न्यूज डेस्क, R Hindustan, कटनी, मध्य प्रदेश, Published by :सपना बर्मन

ढीमरखेडा- जिले की राजनीति में नए अध्याय की भी शुरुआत हो गई। कटनी जिले की चारों विधानसभा में भाजपा ने जोरदार जीत दर्ज कर तमाम कांटे की टक्कर की खबरों चर्चाओं को खारिज कर दिया। जिले की चारों सीटों पर भाजपा ने करीब करीब 25 हजार वोटों से जीत दर्ज की। बड़वारा ने तो ऐतिहासिक विजय श्री 51 हजार मतों से हासिल कर सभी को चोंका दिया। अब यह कहना अतिश्योक्ति नहीं कि यह कहा जा सकता है कि इस बार लाड़ली बहना सरकार। दरअसल जिले में महिलाओं के वोटिंग प्रतिशत को लोगों ने लाडली बहना से जोड़कर देखा परिणाम जैसे आये तो यह तय हो गया कि महिलाओं ने भाजपा की इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजयराघवगढ़ से संजय सत्येंद्र पाठक ने कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीरज बघेल को पराजित किया तो वहीं मुड़वारा सीट पर संदीप जायसवाल ने कांग्रेस के मिथलेश जैन को बड़े अंतर से हराया। इसी तरह बहोरीबंद में प्रणय प्रभात पांडेय ने त्रिकोणीय माने जा रहे मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल करते हुए कांग्रेस के सौरभ सिंह तथा सपा के शंकर महतो को पराजित किया। वहीं जिले की सुरक्षित सीट बड़वारा में तो गजब ही हो गया यहाँ भाजपा ने धीरेन्द्र सिंह पर दांव लगाया था जिनका मुकाबला उनके परिवार के भाई,कांग्रेस के पूर्व विधायक बसंत सिंह से था धीरू ने 51 हज़ार वोटों के साथ इस विधानसभा में जीत का नया कीर्तिमान बनाया।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment