“स्वशासी महाविद्यालय में डॉ. खुराना का ज्ञानवर्धक किडनी व्याख्यान”

फिरोजाबाद के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आमंत्रित सुपरस्पेशियलिटी लेक्चर सीरीज़ -2025 के अंतर्गत विशेष व्याख्यान आयोजित। प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मुदित खुराना ने गुर्दे की बीमारियों की पहचान विषय पर दी अहम जानकारी।डॉ. खुराना ने व्याख्यान में किडनी से संबंधित विभिन्न रोगों की पहचान, उनके लक्षण और उपचार पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के लोगों में किडनी से जुड़ी समस्याएँ कैसे भिन्न होती हैं और समय पर पहचान व उपचार से इनका प्रबंधन संभव है। विद्यार्थियों और फैकल्टी सदस्यों के लिए यह व्याख्यान अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा।इस आयोजन की समस्त व्यवस्थाएँ विशेष लेक्चर श्रृंखला Lecture Series-2025 के प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल (मेडिसिन विभाग) के निर्देशन में की गईं। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. योगेश कुमार गोयल ने डॉ. मुदित खुराना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने व्याख्यान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे सत्र विद्यार्थियों को चिकित्सकीय क्षेत्र में उन्नत ज्ञान प्रदान करने में सहायक होते हैं।इस विशेष व्याख्यान से विद्यार्थियों को किडनी संबंधी रोगों की पहचान और उनके उपचार की विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई, जिससे वे अपने चिकित्सा अध्ययन में और अधिक दक्षता प्राप्त कर सकेंगे।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment