तेज नारायण गुप्ता/घाटमपुर: जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव जाकर लोगों को शुद्ध पेयजल व स्वच्छता के प्रति किया जाएगा जागरूक”|
जनपद कानपुर नगर घाटमपुर – जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे आईईसी गतिविधियों के अंतर्गत भीतरगांव ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी विनायक सिंह के द्वारा एलईडी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर खंड कार्यालय से रवाना किया गया। भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद कानपुर के सरसौल ब्लाक में रविवार को बीडीओ सरसौल विनायक सिंह ने एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरसौल बीडीओ विनायक सिंह ने बताया कि एलईडी वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर आम जनमानस को शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन सूचीबद्ध कार्यदायी संस्था इंफोटेक सलूशन नोयडा के द्वारा किया गया। कार्यदायी संस्था इंफोटेक सलूशन नोयडा से सारिक अशरफ ने बताया कि प्रचार वाहन से बताया जायेगा कि सरकार जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्रामीण परिवारों को क्रियाशील घरेलू नल संयोजन (एफएचटीसी) के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में तत्परता से कार्य कर रही है। राज्य में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की सफलता के लिए राज्य सरकार, पंचायती राज्य संस्थाओं एवं जन प्रतिनिधियों सहित जन समुदाय को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। इसके साथ गांव गांव होल्डिंग लगाने और वांल पेंटिंग का काम भी किया जा रहा है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विनायक सिंह, एडीओ पंचायत अधिकारी मनोज उमराव समेत कर्मचारी व सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
