बेड़ो प्रखंड के जरिया कांवरिया संघ के नेतृत्व में रविवार को 14 कांवरियों का दल बेड़ो महादानी मंदिर से देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हो गए। सभी कांवरिया पहले सुल्तानगंज पहुंचकर पवित्र गंगा में स्नान कर अपने कांवड़ में जल उठाएंगे, जिसके बाद सभी श्रद्धालु 108 किलोमीटर की पदयात्रा तय कर बाबा नगरी देवघर पहुंचेंगे। जहां वे सभी बैजनाथ बाबा में जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों में प्रेम महतो, मुकेश गोप, अनिल गोप, रमेश महतो समेत कई लोग शामिल हैं

