आवारा जानवरों से परेशान किसान को कब मिलेगी निजात : पूछता है अन्नदाता

दिन पर दिन आवारा जानवरों की समस्याओं से परेशान किसान आत्महत्या करने को मजबूर

जनपद कानपुर देहात रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में आवारा जानवरों को लेकर किसान परेशान देखा जा रहा है किसानों की हरी-भरी फसल में झुंड के झुंड आवारा जानवर घुसकर फसल मिनटों में चट कर जाते हैं जिसे किसान देखकर मायूस हो जाता है और वह खून के आंसू रोने को लेकर मजबूर होता है वही किसानों ने बताया अगर किसान की फसल आवारा जानवरों से सुरक्षित नहीं हो पाई तो मजबूरन आत्महत्या कर लेगा। आवारा जानवरो को लेकर किसानों की यह बड़ी समस्या बनी हुई है। सरकार भले ही आवारा जानवरों के लिए प्रबंध के लाखों दावे कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत पर सब फेल नजर आ रहा है।जनपद के जिम्मेदारी अधिकारी अगर थोड़ा ध्यान दे दो किसानों को आवारा जानवरों से निजात मिल सकती है।

संवाददाता-विजय कुमार द्विवेदी
स्थान-रसूलाबाद

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment