हाफीज ने लगाई मस्जिद के अंदर फाँसी

न्यूज डेस्क, R Hindustan, औरैया, Published by : रेनू गुप्ता

थाना क्षेत्र के नांदपुर गांव का मामला

फफूंद (औरैया) थाना क्षेत्र के एक गांव में मस्जिद बनी हुई है,मस्जिद के अंदर बने कमरे में इमाम कुंडी बन्द करके पंखे में फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या करली। सुबह नवाज पढ़ने गये लोगो के देखने पर पुलिस व स्वजनों को जानकारी दी गई। मौके पर पहुची पुलिस को पोस्टमार्टम करवाने के लिए मना कर दिया।

कानपुर देहात जनपद के थाना रशूलाबाद के गांव उसरी निवासी 20 वर्षीय हाफीज जीशान रजा पुत्र मुहम्मद हनीफ फफूंद थाना क्षेत्र के गांव नांदपुर में गांव के किनारे एक मस्जिद बनी हुई है। मस्जिद में जीशान पाँच हजार रुपये महिने पर नवाज पढ़ाता है। तथा मस्जिद के अंदर बने कमरे में ही रहकर अपना गुजर बसर करता है।
बीती रात्रि हाफीज जीशान रजा नवाज पढ़ाकर मस्जिद के अंदर बने कमरे में चले गये और कमरे की कुंडी बन्द करके छत पर लगे पंखा में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या करली। सुबह पाँच बने फजिर की नवाज पढ़ने गये लोगो ने जब कुंडी बन्द देखी तो उन्होंने हाफीज को आवाज लगाई जब कोई आवाज नही आई तो खिड़की से अंदर झांककर देखा तो वह फाँसी पर झूल रहे थे। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस व स्वजनों को जानकारी दी। मौके पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार पहुचे जिन्होंने जांच पड़ताल करने के वाद अपने उच्चा अधिकारीयो को जानकारी दी जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाह, सीओ अजीतमल भरत पासवान पहुचे जिन्होंने जानकारी की मृतक के पिता मोहम्मद हनीफ ने पोस्टमार्टम नही करवाने के लिए थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर दी है।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment