
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में मिशन शक्ति अभियान फेज-04 अभियान के तहत थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र के तिलक बालिका इंटर कॉलेज औरैया में अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा एवं पंकज मिश्रा थानाध्यक्ष कोतवाली औरैया व महिला उप निरीक्षक आनंदी तथा महिला कांस्टेबल ममता, सुधा व साइबर एक्सपर्ट अनुराग मिश्रा प्रभारी साइबर सैल औरैया द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के तहत बच्चियों एवं बच्चों को एकत्रित कर उन्हें साइबर फ्रॉड के तरीकों व उससे बचाव संबधी आवश्यक जानकारी दी गयी, इसके साथ ही सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि के बारे में विभिन्न आकस्मिक सेवा हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 102, 108, 112, 1076, 1098, बाल विवाह की रोकथाम गुड टच व बेड टच आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई व उनकी समस्याओं को सुना गया।
-
सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक
