अजीतमल औरैया। जनपद की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नायब तहसीलदार प्रतिभापाल और कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल सात शिकायते प्राप्त हुई एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिसमें 2 पुलिस और 5 शिकायते राजस्व से संबंधित थी। नायब तहसील प्रतिभा पाल ने आईं हुईं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस से संबंधित शिकायतों में जांच हेतु आदेशित कर दिया गया है जल्द कार्रवाई की जाएगी।
