
बिधूना,औरैया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशन पर 01 जनवरी 2024 के आधार पर बिधूना विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए सुपरवाइजर का प्रशिक्षण बुधवार को तहसील सभागार में संपन्न हुआ जिसमें युवा मतदाताओं के साथ दिव्यांग मतदाताओं को सम्मिलित किए जाने के लिए उपजिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी द्वारा बीएलओ को निर्देश दिए गये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी निशांत तिवारी ने कहा कि कोई भी दिव्यांग व युवा मतदाता बनने से वंचित न रह जाए । ईपी रेसियो रेश्यो बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए।उपजिलाधिकारी निशांत तिवारी द्वारा निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता छूट न जाए ताकि लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और लोकतांत्रिक सरकार बना सके। उपजिलाधिकारी निशांत तिवारी ने कहा कि सभी बीएलओ पूरी ईमानदारी और निष्पक्ष ढंग से अब तक मतदाता बनने से वंचित रहे पात्र मतदाताओं को हर कीमत पर मतदाता सूची में शामिल कराएं कोई भी मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करने से वंचित न रह सके। इस मौके पर तहसीलदार रणवीर सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
