अजीतमल औरैया। जनपद की कोतवाली अजीतमल में नायब तहसीलदार प्रतिभा पाल और कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सकुशल सम्पन्न हुई। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी की बैठक में नगर के संभ्रांत नागरिक,व्यापारी,व्यापार मंडल पदाधिकारी, ग्राम प्रधान, नगरपंचायत सभासद, नगर वासी आदि लोगो को कोतवाली अजीतमल परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। पीस कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से आगामी त्यौहारों शिवरात्रि, स्वामी दयानंद वोधोत्सव, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, राम कृष्ण परम हंस दिवस, रमजान रोजे, दादू दयाल जयंती, विश्व महिला दिवस, श्री खाटू श्याम जी महाराज मेल प्रारंभ, होलिका दहन आदि प्रमुख त्योहार और बोर्ड परीक्षाओं में शासन प्रशासन का भरपूर सहयोग करने हेतु जागरूक किया।
