सुदिति ग्लोबल एकेडमी औरैया में मनाया गया सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस



*सुदिति में मनाया गया सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस*
शहर के सुप्रसिद्ध विद्यालय सुदिति ग्लोबल एकेडमी में सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार जी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई एवं बच्चों ने ग्राम जनेतपुर से नेशनल हाईवे तक रेस भी लगाई। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार जी ने बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि सरदार बल्लभ भाईपटेल की जयंती 31 अक्तूबर को मनाई जाती है। इस दिन को भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सरदार पटेल आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री थे। देश की आजादी में सरदार पटेल ने अभूतपूर्व योगदान दिया। जिसके बाद अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुए भारत में सरदार पटेल को देश के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर देखा जाने लगा था। कांग्रेस में लगभग सभी चाहते थे कि सरदार पटेल प्रधानमंत्री बने लेकिन महात्मा गांधी के कहने मात्र से उन्होंने प्रधानमंत्री बनने की रेस से अपना नाम वापस ले लिया। इसी लौह पुरुष ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को भारत और चीन के रिश्ते पर पहले से आगाह किया था। इस अवसर पर विद्यालय के पीटीआई अजय चौबे ,महेंद्र यादव, आकाश सक्सेना, प्रशांत गुप्ता, विनय निषाद , विनय यादव, इमरान खान, गौरव राजावत ,राम कुमार दुबे, चंद्रभान सेंगर, देवशक्ति शर्मा एवं समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहें।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment