लखीमपुर खीरी।नशे में धुत बस चालक ने मेला मैदान से लेकर संकटा देवी तक कई लोगों को मारी टक्कर,
सड़क किनारे लगे फल की दुकान घुसी बस,
सड़क किनारे खड़ी कई बाइको को रौदा,
लोगों ने दौड़ा कर बस को संकटा देवी चौराहे पर पकड़ा,
बस बीचो-बीच सड़क पर खड़ी कई लोगों की चोट आई ड्राइवर को कब्जे में ले लिया गया है
