औरैया 21 फरवरी 2025 – जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने आगामी महाशिवरात्रि मेला को दृष्टिगत रखते हुए देवकली मंदिर पर पहुंचकर की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधितों को निर्देशित किया कि मेला में आने वाले शिव भक्तों के आवागमन के लिए अलग-अलग रास्ते निर्धारित किए जाएं तथा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेटिंग के साथ-साथ पुलिस बल की निर्धारित स्थलों पर तैनाती की जाए जिससे भीड़ के समय कोई अप्रिय स्थिति न बने और सभी भक्तजन अपने-अपने पूजा आदि के कार्य को आसानी से कर सकें। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने के लिए यात्री प्रतीक्षालय बनवाया जाए। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि शुद्ध पेयजल के लिए पर्याप्त संख्या में पानी के टैंकर लगाने तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु अधिकाधिक बल्ब तथा आवश्यकता अनुरूप हाईलोजन भी लगवाए।, साथ ही मंदिर परिसर की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को मंदिर परिसर के मार्ग को सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को सभी पोल पर लाइट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, उप जिला अधिकारी सदर राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
