संवाददाता – सुनील यादव
बलिया
ख़बर यू पी के जनपद बलिया से है । शहर क्षेत्र बलिया में सूदखोरों के आतंक से परेशान व्यपारी द्वारा फेसबुक पर लाइव सुसाइड मामले में बीजेपी से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व बीजेपी के कई नेताओं सहित 13 नामजद और 4 से 5 अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज। पुलिस जांच में जुटी
सूदखोर पति को टॉर्चर भी करते थे -पत्नी
जबरन बिना पैसा दिए हड़प ली जमीन -पत्नी
मृतक की पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुई FIR।
पूरा मामला शहर बलिया कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड माल गोदाम रोड का है ।वहीं बलिया SP ने इस मामले में 4 टीम बनाई है सूदखोरों की गिरफ्तारी के लिए।
