संदीप तिवारी/फर्रुखाबाद: जिस पर कृपा राम की होई वापर कृपा करे सब कोई इस बार मेला रामनगरिय में सदर विधायक की मेहनत रंग लाई और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को आने का निमंत्रण पत्र दिया।बही धारावाहिक में राम की भूमिका को निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल को भी निमंत्रण पत्र दिया। रामनगरिया मेला फर्रुखाबाद में पधारने हेतु ” रामायण ” धारावाहिक में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले श्री अरुण गोविल जी को आमंत्रण भेजा मेजर सुनील दत्त ने इस बार राम नगरिया को लेकर विधायक मेजर सुनील दत्त बड़ी जोर शोर से लगे हुए है उन्होंने इस बार मेला राम नगरिया के उद्घाटन समारोह के ले लिये मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी समय मांगा है और खुद विधायक जी प्रयागराज जाकर कुंभ मेला के इंचार्ज से जाकर राम नगरिया को बेहतर बनाने के लिए बात की और सदर विधायक मेजर सुनील दत्त दुबे की मेहनत रंग लाती दिख रही है।
